नॉर्थ कोरिया के डर से घर में ही सुरंग बनवा रहा था अमेरिकी करोड़पति, बनाने वाले मजदूर को ही मार डाला

अमेरिका के एक करोड़पति शख्स को अपने घर में सुरंग बनाने में लगे एक कामगार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स राजधानी वाशिंगटन के पास अपने घर में उत्तर कोरिया के डर से सुरंग बनवा रहा था। ‘WRC- TV’ की रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी डेनियल बेकविट करोड़पति शेयर कारोबारी है। उसने अदालत में एक लाख डॉलर का मुचलका भरा है और उसे सोमवार सुबह हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल के बेकविट पर सितंबर 2017 में 21 वर्षीय असकिया खाफरा की मौत के संबंध में सेकंड डिग्री मर्डर (दो हत्या के समान सजा) और गैर इरादतन हत्या के आरोप हैं।

बेकविट वाशिंगटन के उपनगर मेरिलैंड के मेथेसडा में रहता है। वहीं खाफरा जब बेकविट के घर के अंदर तहखाने में सुरंग खोद रहा था, तभी गोली लगने से उसकी मौत हो गई। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जब सुनवाई के दौरान ग्रैंड जूरी ने आरोपी को मामले में दोषी पाया तो बेकविट के वकील रॉबर्ट बोनसिब ने दलील दी कि बेकविट का ‘व्यवहार असामान्य’ है।

बोनसिब ने बताया कि बेकविट को आठ जून को अदालत में पेश किया जाना है। उन्होंने दलील दी कि बेकविट अंतरराष्ट्रीय तनावों और उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरे से चिंतित है। इसलिए वह एक सुरक्षित सुरंग बनवाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *