USAID फंडिंग वाले ट्रंप के बयान पर भारत में मचा बवाल, बीजेपी हुई कांग्रेस पर हमलावर

भारत के चुनाव में अमेरिकी संस्था USAID की फंडिंग को लेकर सियासी भूचाल मचा है. भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भारत सरकार मामले को बहेद परेशान करने वाला बता चुकी है. इधर इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में इस बारे में बात की. उन्होंने भारत में मतदान बढ़ाने के लिए USAID फंडिंग पर सवाल उठाते हुए इसे किकबैक स्कीम (Kickback Scheme) बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास खुद की बहुत सी समस्याएं हैं. मैं इसकी परवाह क्यों करूं. 

बाइडेन प्रशासन पर भारत के चुनाव में दखल देने का आरोप

इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को इस मुद्दे पर बोलते हुए बाइडेन प्रशासन पर भारत के चुनाव में दखल देने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने कहा था कि  “हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत ज़्यादा पैसा है. वे हमारे हिसाब से दुनिया में सबसे ज्यादा कर लगाने वाले देशों में से एक हैं. हम शायद ही वहां प्रवेश कर पाएं, क्योंकि उनके टैफिक अधिक हैं. 

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्रंप के बयान का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए किकबैक (रिश्वत) का जिक्र किया. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी ट्रंप के बयान को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए.  

कांग्रेस पार्टी अब भारत विरोधी बन चुकी हैः गौरव भाटिया

भारत के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने से जुड़ी अमेरिकी फंडिंग की बात सामने आने पर शुक्रवार को भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी अब भारत विरोधी बन चुकी है. कांग्रेस के नेता अपनी बयानबाजी और कार्यों के जरिए देश की विकास और एकता के खिलाफ काम कर रहे हैं. 

राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्तः भाजपा

गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक स्वतंत्र संप्रभु राष्ट्र है. किसी भी विदेशी संस्था को हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. यह तब और भी चिंताजनक हो जाता है जब संविधान को कायम रखने की शपथ लेने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं. 

गौरव भाटिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस सांसद ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वह पीएम मोदी से नफरत करते-करते देश से ही नफरत करने लगे हैं. वह अपने प्रयासों से पीएम मोदी को नहीं हरा सकते, इसलिए वह विदेशी ताकतों से समर्थन चाहते हैं.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह चिंताजनक है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जिन्होंने हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भारत के संविधान के तहत शपथ ली है, भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए भारत विरोधी ताकतों के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य कर रहे हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी को हराने के लिए विदेशी ताकतों का समर्थन ले रहे हैं. वह देश के लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं.

वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर फंडिंग का दावा

मालूम हो कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने खुलासा किया है कि USAID ने भारत के चुनावों में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग हुई थी. इस खुलासे पर भाजपा ने सवाल किया कि आखिर इन पैसों से किसे लाभ हुआ?