उत्तराखंड में उत्तरकाशी समेत चार जगह बादल फटने की खबर, अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट जारी
उत्तराखंड में प्रकृति अपना कहर एक बार फिर दिखाया है। यहां कुछ इलाके जहां वनाग्नि से जल रहे हैं, वहीं चार रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी समेत चार जिलों में बादल फटने की खबर है। भारी बारिश के बाद अब अगले छत्तीस घंटे के लिए सूबे में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज बारिश हो रही है। शाम से ही आसपास के इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं। उत्तरकाशी, टिहरी के अलावा पौड़ी और बालाकोट भी बादल फटा है। इन इलाकों में एसडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है।
#Uttarakhand: Cloud burst after heavy rain in Ghansali area of Tehri, reports of destruction of several hectares of crops. pic.twitter.com/xUBeFJPJfx
— ANI (@ANI) June 1, 2018