Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025 LIVE: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में कहां कौन जीता

Uttarakhand Panchayat Chunav Result LIVE: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का रिजल्ट आज घोषित हो रहे हैं. यानी गांवों की सरकार का फैसला हो रहा है. प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत में किसे कमान मिलेगी, यह फैसला हो रहा है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से चल रही है. राज्यभर में 10,915 पंचायत पदों का फैसला होना है. मैदान में 34,151 उम्मीदवार हैं. इस प्रक्रिया में 15,024 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. राज्य में 8,926 पुलिसकर्मी मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मताबिक, इस चुनाव में 69.16 फीसद मतदान हुआ, जिसमें 64.23 फीसद पुरुष और 74.42 फीसद महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं का उच्च मतदान प्रतिशत राज्य में उनकी बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दिखाता है. नैनीताल जिले में 74.25 फीसद मतदान हुआ, जो राज्य औसत से अधिक है और लोगों की चुनावी सक्रियता को दिखाता है.  जानिए कहां कौन जीत रहा है…

Uttarakhand Panchayat Result Live: उधम सिंह नगर अपडेट

ब्लॉक सितारगंज (ग्राम प्रधान)

ग्राम सुरेंद्र नगर – सुमन

ग्राम गुरुग्राम – वितिका मिस्त्री

ग्राम गोविंदनगर – साधना राय

ग्राम अरविंद नगर – दीपा घरामी 

ग्राम बरकी डांडी – बलबीर कौर

Uttarakhand Panchayat Result Live: टिहरी से अपडेट

टिहरी के भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता मनवाल जीती

सीता मनवाल का पहले नामांकन आरओ ने किया था निरस्त

हाइकोर्ट ने सीता मनवाल नामांकन सही पाया

112 वोटों से जिला पंचायत सीट जीती सीता मनवाल