कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान: 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे टीका
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से उन सभी को टीका लग सकेगा, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है। अभी तक 45 साल से ज्यादा की उम्र के उन्हीं लोगों को टीका लगाया जा रहा था, जो किसी बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब उन्हें टीका लगवाने के लिए किसी प्रकार के सर्टिफिकेट को दिखाने की जरूरत नहीं है।
जावड़ेकर ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन है। योग्य लोगों को टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। 45 साल से ऊपर सभी व्यक्तियों से अपील है कि वे कोरोना का टीका लगवाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के दो डोज के बीच अंतराल कितना होगा, इसका फैसला डॉक्टर करेंगे। वैज्ञानिकों और विश्व वैज्ञानिक निकायों की सलाह के अनुसार, कोविशील्ड की दो खुराक के बीच अंतराल को 4-8 सप्ताह तक बढ़ाया जाए। यदि कोविशील्ड की दूसरी खुराक 6-8 सप्ताह के बीच दी जाए तो सुरक्षा बढ़ जाती है। दो खुराक के बीच संशोधित समय अंतराल का यह निर्णय केवल कोविशील्ड के लिए है और कोवैक्सीन टीके पर लागू नहीं है।