इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, 82 गेंद में बना डाले 279 रन, लगाए 40 चौके और 18 छक्के
मुंबई में खेले गए एक क्रिकेट टूर्नामेंट में आंध्रप्रदेश के एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया। आंध्रप्रदेश के वेंकटेश राव नाम के इस बल्लेबाज ने मात्र 82 गेंदों में 279 रन ठोक डाले। इस धमाकेदारी पारी में वेंकटेश ने 40 चौके और 18 छक्के जमाए। वेंकटेश की इस तूफानी पारी के बदौलत ही आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र को 292 रनों से हरा पाई। नेशनल ब्लाइंड टूर्नामेंट के तहत खेले गए इस टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसमें वेंकटेश ने 82 बॉल में 279 रन बनाए। वेंकटेश के अलावा उनके साथी बल्लेबाज टी कृष्णा ने 41 बॉल में 75 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम मात्र 88 रनों पर ही ढेर हो गई। महाराष्ट्र की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम के सारे खिलाड़ी 10.5 ओवर में ही पवैलियन लौट गए। आंध्रप्रदेश के कप्तान अजय रेड्डी ने मैच में तीन विकेट लिए। इस वर्ग में वेंकटेश के द्वारा बनाया गया ये स्कोर रिकॉर्ड है। अब तक कोई भी बल्लेबाज इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाया है।
इस टूर्नामेंट में से 17 खिलाड़ी चुने जाएंगे, जो अगले साल टी 20 कप फरवरी में खेलेंगे। यहीं से दुबई और पाकिस्तान में होने वाले वर्ल्डकप के लिए टीम का चुनाव होगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता टीम को 30 हजार रुपए का इनाम मिलता है। ये इस टूर्नामेंट का 24वां आयोजन है।