Video:दर्द बता रोने लगा SSC प्रतिभागी, कहा- 40 रुपये की थाली महंगी पड़ती है तो चने खाकर गुजारता हूं दिन
SSC पेपर लीक के खिलाफ पिछले नौ दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कष्ट काफी ह्रदय विदारक है। कई छात्र ऐसे हैं जो अपना घर-बार छोड़, जमीन बेच सरकारी नौकरी के सपने लिए दिल्ली आए थे। लेकिन पेपर लीक की घटना ने संस्था में उनका विश्वास तोड़ दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों में कई ऐसे हैं जिन्होंने दिल्ली में रहने का खर्चा पूरा रहने के लिए अपनी जायदाद बेच दी। ऐसे ही एक छात्र ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। इस छात्र की कहानी आपको रूला देगी। बिहार के मधेपुरा से ताल्लुक रखने वाले इस छात्र ने विरोध में अपना सर मुंडवा लिया है। यह छात्र अपनी कहानी बताते-बताते रोने लगता है। छात्र का कहना है कि कम पैसा होने की वजह से उसे दिल्ली में काफी तकलीफ में जिंदगी गुजारनी पड़ती है। छात्र का कहना है कि मेस की 40 रुपये की थाली महंगी पड़ती है तो कई बार भूखे रह जाते हैं, कई बार चना खाकर गुजारा करते हैं। छात्र ने कहा है कि उनके पिता ने सारी जमीन लीज पर दे दी है। छात्र अपनी कहानी बताते-बताते रोने लगता है। उसका कहना है कि सिस्टम में इस तरह की गड़बड़ी देखकर उसे लगता नहीं है कि उसका सेलेक्शन हो पाएगा।
छात्र ने बताया कि वह 9 दिन से सड़क पर है। उसकी इच्छा थी कि तैयारी के बाद घर चला जाए। लेकिन अब छात्र का कहना है कि वैसे भी मरना है, अब चाहे डंडा खाए या कुछ और हो जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वे लोग यहां से उठने वाले नहीं है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग मान ली है और छात्रों को घर जाने को कहा है। लेकिन छात्र इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि एसएससी सीबीआई जांच के आदेश को दिखाने में आना-कानी कर रही है। छात्रों का कहना है कि उनकी मांग सिर्फ दो परीक्षाओं तक सीमित नहीं है। वे लोग 2017 और 18 में हुई सभी परीक्षाओं की जांच की मांग कर रहे हैं।