VIDEO: जब आमने-सामने पड़ गए अमित शाह और राहुल गांधी तो ऐसा रहा रिएक्‍शन

कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी तल्खी का असर दोनों दलों के नेताओं के व्यवहार में भी दिखने लगा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी संसद भवन के गेट नंबर-4 पर आमने-सामने टकराए थे। लेकिन, दोनों नेता औपचारिक टोक-नमस्कार किए बगैर अपने-अपने रास्ते चलते बने थे। सोशल मीडिया पर इन दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों दलों के प्रमुख एक-दूसरे के बगल से बिना सिर उठाए गुजर गए। दोनों इस तरह गुजरे मानो उन्हें एक-दूसरे के होने का एहसास ही नहीं था। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच विभिन्न मसलों को लेकर लगातार तीखी बयानबाजी हो रही है। कांग्रेस खासकर पीएनबी स्कैम में नीरव मोदी के देश छोड़ने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। डॉ. वीएन झा ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी का शिष्टाचार और विनीत भाव कहां गया जिसका दावा उन्होंने मलेशिया में किया था? यहां तक कि वरिष्ठ सांसद से नमस्कार भी नहीं किया?’ हर्ष ने लिखा, ‘ये लोग आडवाणी जी को नजरअंदाज कर देते हैं तो राहुल क्या चीज है?’ सौरभ ने ट्वीट किया, ‘सबसे ज्यादा चुनाव जीतने वाला बनाम सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाला।’ गिरीश ने लिखा, ‘लोगों के बीच उपदेश देने से कहीं ज्यादा काम बोलता है। उन्होंने हाल में ही दावा किया था कि वह किसी से भी नफरत नहीं करते हैं। वह अपने पिता के हत्यारों तक से प्यार करते हैं, लेकिन उनका झूठ एक मिनट में ही बाहर आ गया।’

…जब लालकृष्ण आडवाणी हाथ जोड़े खड़े रह गए: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के शपथग्रहण समारोह के दौरान भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मंच पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद नेताओं से मुलाकात की थी। मंच पर उपस्थित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया था। राजनाथ के बगल में आडवाणी भी बैठे थे, लेकिन पीएम उनका अभिवादन स्वीकार किए बगैर आगे निकल गए थे। मोदी ने आडवाणी के बगल में बैठे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार से न केवल हाथ मिलया था बल्कि गर्मजोशी से बात करते भी दिखे थे। पीएम ने बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *