VIDEO: पत्रकार को एक्टिंग सिखाने लगे अनुपम खेर, लोग बोले- दिन भर टीवी पर यही तो करते हैं

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर बीते दिनों पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के अध्यक्ष चुने गए। 62 साल के खेर से पहले मशहूर टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान इस पद पर थे, जिन्हें नौ जून 2015 में नियुक्त किया गया था। करीब 39 साल पहले FTII से पासआउट हुए खेर ने आजतक के कार्यक्रम मंथन में अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा, ‘साल 1978 में एक छात्र के रूप में उस संस्थान में जाना जाता था, अनुपम खेर के रूप में नहीं।’ जब पूछा कि कैसा लगता है जिस संस्थान में कभी पढ़ते थे आज आप उसी के अध्यक्ष बने हैं, इसपर उन्होंने कहा कि इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है कि जिस संस्थान से आप पढ़ कर गए हों और आज उसी के अध्यक्ष बन जाएं। करीब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके खेर ने कहा कि उन्होंने साल 1978 में FTII से छह महीने का कोर्स किया था। पत्रकार राहुल कंवल ने जब पूछा कि अध्यक्ष बनने के बाद संस्थान को कहां ले जाने की योजना है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं संस्थान को कहा ले जाना चाहता हूं ये नहीं बल्कि हम संस्थान को कहा ले जाना चाहते हैं। हालांकि अनुपम खेर का तब मजाक उड़ने लगा जब वो पत्रकार राहुल कंवल को एक्टिंग सिखाने लगे। बॉलीवुड एक्टर ने एक फिल्म का डायलॉग, ‘प्यार करना तो रिश्ते की मजबूरी है, पर काश में आपकी इज्जत भी करता’ पर एक्टिंग करने के लिए कहा। इसे मशहूर लेखक सलीम खान ने लिखा है।

एक्टिंग सिखाने पर एक यूजर ने अनुपम खेर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘दिन भर टीवी पर यही तो करते हैं।’ फैसल अमन लिखते हैं, ‘अनुपम सर को किसी विशेष के पक्ष में बोलने का इनाम मिला है। लेकिन इस वक्त हमें स्वीकार करना होगा कि इस पद के लिए अनुपम खेर से उचित कोई नहीं।’ बंसी लिखते हैं, ‘राहुल कंवल ने भी अच्छी एक्टिंग की।’ विजय लिखते हैं, ‘अनुपम खेर से गुजारिश हैं कि एक्टिंग सीखते हुए अपना एक वीडियो रिलीज करें। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो पुराने एक्टर्स को एक्टिंग सीखते हुए नहीं देख पाए।’ ओमप्रकाश लिखते हैं, राहुल कंवल दिनभर एक्टिंग ही तो करते हैं। टीवी पर चीखते चिल्लाते हैं। टीवी पत्रकारों ने अपनी आवाज गिरवी रख दी है पूंजीपतियों के पास।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *