VIDEO: फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गया तेज गेंदबाज, साथी खिलाड़ी से हुई खतरनाक टक्कर
इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। यहां के ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं। मिचेल स्टार्क को इतनी चोट आई कि उनके घुटने से खून निकलने लगा। ये दुर्घटना इंगलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 95वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के डेविड मलान बल्लेबाजी कर रहे थे। पैट कमिंस ने मलान को लेग साइड में एक शॉर्ट गेंद फेंकी। मलान ने गेंद को लेग साइड में पुल कर दिया। लेग साइड की तरफ बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क और शॉन मार्श तैनात थे। बाउंड्री की तरफ बॉल आते ही दोनों खिलाड़ी लपकने दौड़े। बॉल को रोकने के चक्कर में दोनों में भिड़ंत हो गई। बॉल को रोकने के लिए मिचेल स्टार्क ने जमीन पर स्वीप किया तो वहीं शॉन मार्श दोड़ते हुए गेंद को रोकने लगो। इस दौरान मार्श का पैर स्टार्क के घुटने पर पड़ गया। मार्श के जूतों के स्पाइक्स ने स्टार्क के घुटनों को चोटिल कर दिया। स्टार्क के घुटने से खून निकलने लगा जिसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।