VIDEO: शख्स बोला- भ्रष्टाचार को कानूनी मान्यता दूंगा, लोगों ने कहा- इसको पीएम बना दो
पाकिस्तान में 28 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। ऐसे में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। खुद को वैकल्पिक प्रधानमंत्री बताने वाले शख्स ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर वह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बजाय उसे वैध कर देंगे। इस नेता का नाम है नवाब अंबर शाहजादा। वह आप जनाब सरकार पार्टी के प्रमुख हैं। नवाब अंबर खुद को पाकिस्तान का वैकल्पिक प्रधानमंत्री बताते हैं। आमतौर पर चुनाव प्रचार अभियान में प्रत्याशी भ्रष्टाचार पर पाबंदी लगाने के लिए कदम उठाने की बात कहते हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार से जनता के पैसों की बर्बादी होती है। लेकिन, नवाब अंबर की योजना सबसे अलग है। उनकी मानें तो राजनेताओं को भ्रष्ट होना चाहिए, लेकिन जरूरत के अनुसार, इच्छा के मुताबिक नहीं। मीडिया से बात करते हुए आप जनाब सरकार पार्टी के प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर वह भ्रष्टाचार को कम करेंगे और उसे वैध कर देंगे। टि्वटर पर उनका वीडियो आते ही वायरल हो गया। लोग कहने लगे नवाब अंबर सही कह रहे हैं, उन्हें ही प्रधानमंत्री बना दिया जाए। निहारी ने ट्वीट किया, ’90 फीसद अर्थशास्त्री भी उनसे (नवाब अंबर) सहमत हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘इसे ही प्रधानमंत्री बना दो।’
30 वर्षों से लगातार हार रहे चुनाव: नवाब अंबर पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने कई चुनाव लड़े, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। उनके हार के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए लोग उन्हें ‘हमेशा हारने वाला उम्मीदवार’ के तौर पर जानते हैं। इसके बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और हर बार चुनाव लड़ा। नवाब अंबर कहते हैं, ‘आप जनाब सरकार पार्टी के प्रमुख होने के नाते मुझे हर चुनाव लड़ना पड़ता है। पंजीकृत राजनीतिक पार्टी होने के कारण मैं चुनाव लड़ने के लिए बाध्य हूं।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पद से हटने के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता का आलम है। ऐसे में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं। नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार से ही जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए पीएम पद पर रहने के अयोग्य ठहराया था। ऐसे में नवाब अंबर का बयान चौंकाने वाला है।