VIDEO: संबित पात्रा के बयान पर बुरी तरह भड़क गई महिला एंकर, लाइव शो में लगाई झाड़
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा भी गरमाता जा रहा है। बुधवार को एक लाइव डिबेट शो में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा खुद को राम भक्त साबित करते हुए वहां शो की एंकर को इस्लाम का फॉलोवर बता बैठे। संबित के इस कमेंट पर शो की महिला एंकर भड़क गईं और बीजेपी प्रवक्ता पर बिफर पड़ीं। लाइव शो में ही एंकर ने संबित पात्रा को जमकर डांट लगाई। दरअसल हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज पर एक डिबेट शो रखा गया जिसका मुद्दा था कि भगवान राम गुजरात में किसका बेड़ापार करेंगे। इस मुद्दे पर बहस के लिए बीजेपी के संबित पात्रा के साथ कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी और ऑल इंडिया इमाम एसोसियेशन के प्रेसीडेंट मौलाना रशीदी भी मौजूद थे। डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आप लोग तो मां सीता को ही काल्पनिक बताते हैं। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि आप लोग तो राम के वजूद को ही नकारते हो। दोनों को इस तरह से भिड़ता देख एंकर नेहा पंत ने कहा कि आप लोग इस तरह से हमेशा एक दूसरे पर आरोप लगाते हो। इतना बोल एंकर ने शो में मौजूद ऑल इंडिया इमाम एसोसियेशन के प्रेसीडेंट से सवाल पूछ लिया कि गुजरात चुनाव में राम की एंट्री हो गई है। इसपर आप क्या कहेंगे?
एंकर का सवाल सुनते ही संबित भड़क गए और बोलने लगे कि आप तो हिंदू हैं इस तरह से क्यों बोल रही हैं, हिम्मत है तो अल्लाह की एंट्री बोल कर दिखाइए। ये बात सुन एंकर ने संबित पात्रा पर बरस पड़ीं। बीजेपी प्रवक्ता को डांटते हुए एंकर ने कहा कि आप मुझे मत समझाइए। मेरे राम मेरे मन में हैं। आप गुजरात चुनाव को घुमा सकते हैं मेरे शो को नहीं। मुझे आपसे या बीजेपी से अपने देशभक्त या हिंदू होने का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। आप मुझे इस्लाम का फॉलोवर बताएंगे तो मैं चुप नहीं रहूंगी।
Big Debate: BJP spokesperson Sambit Patra losses his temper ov…
Big Debate: BJP spokesperson Sambit Patra losses his temper over question on Lord Rama
Posted by ABP Live on Tuesday, December 5, 2017