VIDEO: सिक्कों से तौले जा रहे थे तेजस्वी यादव, समर्थकों ने लूट लिये सारे चिल्लर
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंगलवार को एक बड़ी अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। तेजस्वी यादव सहरसा में समर्थकों के बीच पहुंचे थे। वहां के एक स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रांगण में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता और सह जिला पंचायत उपाध्यक्ष छत्री यादव ने तेजस्वी यादव के सम्मान में उन्हें सिक्कों से तौलने का कार्यक्रम रखा था। तेजस्वी यादव को सिक्कों से तौलता देखने के लिए वहां काफी भीड़ इकट्ठा थी। तेजस्वी यादव को तराजू पर बिठाया गया। तेजस्वी जैसे ही तराजू पर बैठे छत्री यादव ने सिक्कों से तराजू को भर दिया। तेजस्वी यादव के वजन के सिक्के तराजू में देख वहां की भीड़ में हलचल मच गई। लोग देखते ही देखते तेजस्वी के तराजू के करीब आ गए। बीड़ सिर्फ तराजी के पास ही नहीं आई बल्कि उन लोगों ने सिक्के लूटने भी शुरू कर दिये। अचानक कार्यक्रम का माहौल बदल गया। भीड़ में खलबली देख तेजस्वी वहां से निकल गए। अबी वह तराजू से उतरे ही थे कि लोग एक दूसरे से धक्कामुक्की करते हुए सिक्कों को लूटने में लग गए। सिक्के लूटने में महिलाओं से लेकर बच्चे तक शामिल थे।
बता दें कि तेजस्वी यादव राज्य में पिता लालू प्रसाद यादव की विरासत को संभाल रहे हैं। चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी को अपने बाद पार्टी का मुखिया बनाने का ऐलान पहले ही कर दिया है। तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद से लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।