Video: एटीएम में रखे 12 लाख रुपये चूहों ने कुतर डाले, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक एटीएम में रखे 12 लाख रुपये चूहों ने कुतर डाले. असम के इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के तिनसुकिया जिले में ये घटना हुई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम 22 दिन से बंद था. ठीक करने के लिए टेक्नीशियन वहां पहुंचे थे. जैसे ही मशीन को खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. चूहे 12 लाख रुपये कुतर चुके थे. 500 और 2 हजार के नोट के टुकड़े जमीन पर पड़े हुए थे. इस बात को बैंक ऑफिसर्स ने कंफर्म किया है.

 

एटीएम के अंदर 29.48 लाख रुपये रखे हुए थे. जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये कुतर दिए. 17 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए हैं. लोकल पत्रकार नंदन प्रतिम शर्मा बोर्दोलोई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोटों के टुकड़ों के बीच चूहे मरे पड़े हैं. बैंक ने तिनसुकिया पुलिस स्टेशन में इस घटना की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/FakeNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#FakeNews</a> Pls note this is NOT an HDFC Bank ATM. The below photograph has been doing rounds on social media for sometime. Like we have said earlier, this isn’t an HDFC Bank ATM. This seems like a prank but unfortunately showing our bank in bad light. Please do not believe in it. <a href=”https://t.co/eoLVl3S5HW”>pic.twitter.com/eoLVl3S5HW</a></p>&mdash; HDFC Bank (@HDFCBank_Cares) <a href=”https://twitter.com/HDFCBank_Cares/status/1008940182559584258?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 19, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *