Video: अमेजन के घने जंगलों में 22 साल से रहने वाले एक रहस्यमयी शख्स का जारी किया गया वीडियो

अमेजन के घने जंगलों में रहने वाले एक शख्स का वीडियो जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि यह शख्स पिछले करीब 22 सालों से इस घने जंगल में अकेला रहता है। इस वीडियो को ब्राजील की एक सरकारी एजेंसी ने जारी किया है। Guaporé Ethno-Environmental Protection Front का कहना है कि इस शख्स की सुरक्षा और उसकी निजता का ध्यान रखते हुए बिना उससे कोई संपर्क किये लगातार इसपर नजर रखा जा रहा है। जो वीडियो एजेंसी की तरफ से जारी किया गया है उसमें यह शख्स पेड़ की टहनियां काटता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो में कुल्हाड़ी से पेड़ पर मारने और पक्षियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। हालांकि इस शख्स का चेहरा पत्तियों की वजह से नजर नहीं आ रहा है। एक अन्य वीडियो में जंगलों में बना एक झोपड़ी भी नजर आ रहा। कहा जा रहा है कि यह शख्स इस झोपड़ी में रहता है। ब्राजील की Fundação Nacional do Índio (FUNAI) नाम की सरकारी एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि इससे पहले यह शख्स रोंडोनिया राज्य के जंगल में अकेले रहता नजर आया था। माना जाता है कि उसके साथी जनजाति के सभी सदस्य 1995 या 1996 में कुछ किसानों द्वारा किये गये हमले में मारे गए। फाउंडेशन के सदस्यों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने बाहरी दुनिया से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हालांकि अमेजन के जंगल में नजर आ रहा यह शख्स कौन है? इसका क्या नाम है? इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि यह अपनी जनजाति का आखिरी जीवित व्यक्ति है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स की उम्र 55 से 60 साल के करीब बतलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *