VIRAL NEWS-DUSU Election Result 2017: रोहित सरदाना ने दी NSUI को बधाई तो लोगों ने पूछ लिए कैसे-कैसे सवाल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU 2017) चुनाव के नतीजों पर पत्रकार रोहित सरदाना ने एक ट्वीट रिट्वीट किया है। उन्होंने  NSUI की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रागिनी नायक का ट्वीट रिट्वीट किया है। रोहित सरदाना ने लिखा, ‘NSUI की मजबूत वापसी के लिए रागिनी नायक और एनएसयूआई टीम के लिए बधाई।’ पत्रकार रोहित सरदाना के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उनकी खिंचाई करने की कोशिश की है। कई यूजर्स ने उन्हें नतीजों से परेशान होने वाला शख्स बताया है तो कई यूजर्स को उनके इस ट्वीट पर यकीन ही नहीं हो रहा। सरदार खान लिखते हैं, ‘आप जल रहे होंगे।’ रवी प्रकाश सोनी लिखते हैं, ‘ बरनोल बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी और एबीवीपी से पैसे लेने से इनकार किया और पत्र लिखकर कहा कि इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं।’

एक यूजर सरदाना पर आरोप लगाते हुए लिखते हैं, ‘आप पैसे सरकार से लेते हैं और तारीफ एनएसयूआई की कर रहे हैं। तुंरत आपका चैक रद्द किया जाए।’ एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘2019 का चुनाव हारने की निशानी है ये।’ खुर्रम लिखते हैं, ‘अरे ये क्या हुआ, आपकी आईडी तो हैक नहीं है ना?’ नौशाद पटेल लिखते हैं, ‘बधाई ट्विटर पर धुंआ…’  एक ट्वीट में लिखा गया, ‘आपके तो आग लग रही होगी।’ सुनील पांडे लिखते हैं, ‘बहुत अच्छा हुआ भाजपा को घमंड हो गया था।’ मेघा लिखते हैं, ‘रोहित भाई आपने पार्टी बदल ली क्या?’ रंजीव जिंदल लिखते हैं, ‘NSUI की ये जीत नही, मोदी की हार है जो 125 करोड़ लोगों की बात करते हैं।’

गौरतलब है कि देशभर में मोदी लहर के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए छात्रसंघ चुनावों (दिल्ली विश्वविद्यालय) के नतीजों ने सभी चौंका दिया है। चुनावों में ABVP को करारी हार का सामना पड़ा है। जबकि कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने चार साल बाद वापसी करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। अध्यक्ष पद पर NSUI  के रॉकी तुशीद ने जीत दर्ज की है। उन्हें 16299 वोट मिले हैं जबकि ABVP उम्मीदवार को 14709 वोट मिले हैं। दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद भी  NSUI ने जीत हासिल की है। वहीं ABVP को सचिव और सह सचिव पद से संतोष करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *