VIRAL VIDEO: एमएस धोनी की फिफ्टी पर बन गया विराट कोहली का मुंह, ताली भी नहीं बजाई
रविवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। एमएस धोनी ने 88 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली। धोनी ने ये पारी उस वक्त खेली, जब टीम इंडिया सिर्फ 64 रन पर ही अपने चार अहम विकेट खो चुकी थी। धोनी ने 75 बॉल में अपनी हाफ सेन्चुरी पूरी की। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर बैट दिखाया। वहां कोच रवि शास्त्री और बाकी इंडियन स्टाफ मेंबर्स ताली बजा रहे थे, लेकिन विराट कोहली काफी देर तक खड़े ही नहीं हुए। विराट यहां शास्त्री के बिल्कुल पीछे थे। काफी देर बाद वो खड़े तो हुए लेकिन धोनी के लिए ताली नहीं बजाई।
आपको बता दें कि इंडियन कैप्टन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप रहे। वो 4 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। कोल्टर नाइल की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने उनका शानदार कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पचासा जड़ा। धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (सभी प्रारूपों में) ये 100वां अर्धशतक है। महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं जबकि शॉर्ट फॉर्मेट में अभी भी वो टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं।