‘5 साल बहुत हुआ, अब ये सब नहीं चलेगा’ यूपी की महिला एसएसपी ने सपा नेता को लगाई डांट, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश की महिला एसएसपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला पुलिस अफसर उनके ऑफिस में मौजूद लोगों को डांटते हुए नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि अधिकारी जिन्हें डांट रहीं हैं वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं। तीन दिसंबर को शेयर किए गए वीडियो को अबतक करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं। 2:30 मिनट के वीडियो में एसएसपी कथित तौर सपा नेतओं को डांट रही हैं। वह कह रहीं हैं कि पांच साल बहुत हुआ अब ये सब नहीं चलेगा।
वीडियो के अनुसार पूरा मामला सपा नेता के रसोइए, ड्राइवर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का लगता है! जिसपर सपा नेता एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान एसएसपी दस से पंद्रह की संख्या में पहुंचे लोगों से सख्ती से बात करती हुई नजर आ रही हैं। वो कह रही है, ‘मेरे एसओ को कहते हो सामने आने की औकात क्या है, तो हम बताएंगे औकात क्या। ये अब स्वीकार्य नहीं है।’
दरअसल सपा नेता एसएसपी के पास अपने घरेलू कर्मचारियों को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान महिला अफसर उन्हें जवाब देते हुए कह रही हैं, ‘हम उन्हें पूछताछ करके छोड़ देंगे। आप मुख्य आरोपी को हाजिर कराइए, नहीं तो हम गिरफ्तार करेंगे।’
Must Watch: When UP Super cop scolded Samajwadi Leader by saying "5 Sal bahut hua, ab ye sab nahi chalega". Salute Lady Officer
Posted by Ajit Kumar Doval on Sunday, December 3, 2017
नेताओं से एसएसपी की सख्ती पर सोशल मीडिया में जमकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक कमेंट में लिखा गया कि एसएसपी वहीं कर रही हैं जिसकी जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी। वहीं एक कमेंट में एसएसपी को मंजिल सैनी बताया गया है। रोशन सिंह बिष्ट लिखते हैं, ‘पुलिस विभाग में हमें ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है।’ एक कमेंट में लिखा गया कि ऐसे पुलिस अधिकारी बहुत मुश्किल से मिलते हैं। रमेश लिखते हैं, ‘ऐसे कुछ अधिकारी कर्नाटक में भी हैं लेकिन सरकार उन्हें ड्यूटी नहीं करने देती है।’ आकाश लिखते हैं, ‘सिंघम फिल्म की याद आ गई।’