WBCHSE 12th results 2018: जानिए कब घोषित होंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे देखें

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी WBCHSE 12वीं के नतीजे 8 जून को जारी कर देगा। 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे समाप्त हो जाएगा। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in के साथ-साथ indiaresults.com और www.examresults.net पर भी देख सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का ऑनलाइन तरीका। बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। ‘WBCHSE HS results 2018’ या ‘WBBSE 12th results 2018’ का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर या मांगी गई अन्य डिटेल्स सबमिट करें। जानकारी भरते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें। यह तो था रिजल्ट चेक करने का ऑनलाइन तरीका।

जानते हैं एसएमएस से रिजल्ट देखने का तरीका। इसके लिए 12वीं के स्टूडेंट्स को -WB12<space>ROLL NUMBER- लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा। नतीजे आपको अपने फोन पर मिलेंगे। बता दें 8 जून को नतीजे सुबह 10.30 बजे स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होंगे। बदा दें इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की तादाद लगभग 8,26,029 थी। इस साल 12वीं की परीक्षा 27 मार्च से 11 अप्रैल, 2018 के बीच आयोजित हुई थी। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 30 मई 2017 को जारी किया गया था और पासिंग परसेंटेज 84.20% था।

WBBSE 10th results 2018
जहां 12वीं के नतीजे 8 जून को जारी होंगे वहीं 10वीं के छात्र दो दिन पहले ही अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 10वीं के रिजल्ट की घोषणा 6 जून को होगी। नतीजे 6 जून को नतीजे सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे। 10वीं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 11,02,921 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *