पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में 2400 सीटों पर TMC का कब्जा, लेफ्ट से बहुत आगे निकली भाजपा
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वोटों की गिनती सुबह सात बजे से शुरू हो गई। अब तक के नतीजों के मुताबिक टीएमसी नंबर वन पर है। 1 बजे तक के शुरुआती रुझानों के मुताबिक ग्राम पंचायत में TMC के 2683 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 231 से अधिक सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे है जबकि तीसरे नंबर पर लेफ्ट फ्रंट है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ग्रामीण निकायों पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या भाजपा साल 2013 के चुनावों में अपने तीन प्रतिशत वोट हासिल करने में सक्षम रहेगी या पार्टी इससे भी अधिक वोट हासिल करेगी। चुनाव परिणाम में यह देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि राज्य में 34 सालों तक शासन करने वाली सीपीआई(एम) का प्रदर्शन चुनावों में कैसा रहता है। दूसरी तरफ चुनाव में कांग्रेस भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेगी।
बता दें कि राज्य के 19 जिलों में 572 बूथों पर बुधवार (16 मई, 2018) को फिर से मतदान हुआ था। क्योंकि विपक्षी दलों ने राज्य चुनाव आयोग से हिंसा और बूथ पर हेराफेरी का हवाला देते हुए पिछले सोमवार को ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर शिकायत की थी। इस दौरान कई जिलों में 73 फीसदी वोटिंग हुई और अलग-अलग जिलों में 14 लोगों की हत्याएं की गईं। इसके बाद बीते बुधवार को इन सीटों पर फिर से मतदान हुआ जहां करीब 68 फीसदी मतदान हुआ। गौरतलब है कि आप पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़ी हर अपडेट जनसत्ता डॉट कॉम पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनाव परिणाम देख सकते हैं।