West Bengal Police Recruitment 2018: SI पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, सैलरी 37,600
पश्चिम बंगाल पुलिस ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पुलिस की नौकरी का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनालाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। नियुक्तियां सब-इंस्पेक्टर/महिला सब-इंस्पेक्टर (एक्साइज) पदों पर होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2018 है। कुल 161 पदों पर भर्ती होनी है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ आवेदक के पास बंगाली और नेपाली भाषा, पढ़ने-लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए। सिर्फ 20 से 27 वर्ष की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि SC, ST और OBC उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा नियम से रियायत राज्य सरकार के नियमों के आधार पर ही मिलेगी।
पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के पे-स्केल की बात करें तो यह 7100 से 37600 रुपये होगा। इसके साथ ही 3900 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। अब बताते हैं आपको चयन प्रक्रिया के बारे में। उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रीलिम परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर होगा। चलिए अब आपको बताते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। आवेदन आप ऑनलाइन policewb.gov.in पर कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च और चालान के जरिए एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मार्च है।