क्रैश होने के बाद ठीक हुआ वॉट्सऐप का सर्वर, भारत सहित कई देशों में रहा बंद
भारत सहित दुनिया के कई देशों में वॉट्सऐप का सर्वर डाउन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप करीब एक घंटे तक बंद रहा, इसे दौरान वॉट्सऐप के जरिए ना तो मैसेज जा रहे थे और ना ही कॉल। हालांकि, कुछ समय बाद इसे ठीक कर लिया गया। भारत में अभी वॉट्सऐप काम कर रहा है। अब इसके जरिए दोबारा से मैसेज और कॉल कर सकते हैं। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब वॉट्सऐप में इस तरह की दिक्कत आई हो। सितंबर महीने में भी ऐसी समस्या सामने आई थी। उस वक्त भी यूजर्स ने ऐप का इस्तेमाल न कर पाने की शिकायत की थी। मई महीने में भी पूरी दुनिया में कुछ घंटों के लिए वॉट्सऐप डाउन हो गया था। इनमें मलेशिया से लेकर स्पेन, जर्मनी और कुछ दूसरे यूरोपीय देश भी शामिल थे। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में बेल्जियम, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन जैसे देश थे।