हरियाणा में एक युवक से वॉट्सऐप पर दोस्ती कर किया किडनैप और फिर मांगी 1 करोड़ की फिरौती
हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक के अपहरण और फिर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि फिरौती मांगने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि बठिंडा की रहने वाली एक युवती निकली है. हालांकि युवक का अपहरण करके फिरौती मांगने वाली यह लड़की अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई. सिरसा की पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है.
पुलिस के मुताबिक बठिंडा जिले की अर्पण कौर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर फतेहाबाद के एक व्यापारी के बेटे दीक्षांत को अगवा कर लिया और फिर उसके परिवार से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, लेकिन बाद में फिरौती की रकम 10 लाख रुपए तय की गई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती बठिंडा के संगत कलां गांव की रहने वाली है. उसके साथ गिरफ्तार उसके दो साथी लखबीर सिंह और गुरमीत सिंह फतेहाबाद के रहने वाले हैं. इस अपहरण में पंजाब के दो युवक भी शामिल हैं जो फरार हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती ने सबसे पहले व्हाट्सएप्प के जरिए युवक दीक्षांत से मित्रता की और फिर उसे प्यार के जाल में फंसाया.
आरोपी युवती अर्पण कुछ दिन पहले दीक्षांत से मिलने फतेहाबाद आई थी. प्लान के मुताबिक उसके दो स्थानीय साथी लखबीर सिंह और गुरमीत सिंह, पंजाब के रहने वाले दो और युवकों के साथ एक ढाबे पर उसका इंतजार कर रहे थे.
शुक्रवार को आरोपी फिरौती की रकम लेने के लिए उसे वापस फतेहाबाद लेकर आए और उसे पैसे लाने के लिए दरियापुर नामक जगह पर छोड़ दिया. आरोपियों के चंगुल से छूटते ही दीक्षांत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. शाम को जैसे ही तय की जगह पर आरोपी युवती और उसके दो साथी गुरमीत सिंह और लखबीर सिंह फिरौती की रकम लेने पहुंचे तो पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.
आरोपी युवती अर्पण नशे की आदी है. गिरफ्तारी के बाद नशा न मिलने के कारण युवती की हालत गंभीर हो गई. उसे शुक्रवार देर शाम सिरसा के एक सरकारी नशा मुक्त केंद्र में भर्ती करवाया गया.