जब माइकल जैक्सन ने बच्चों समेत खुद को बाल ठाकरे के टॉयलेट में आधे घंटे के लिए कर लिया था बंद
शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के आवास मातोश्री में फिल्मी हस्तियों का आना-जाना लगा रहता था। दुनिया के मशहूर रॉक स्टार माइकल जैक्सन भी मुंबई स्थित उनके घर गए थे। एक इंटरव्यू में दिवंगत बाल ठाकरे ने जैक्शन के मातोश्री आने से जुड़े एक दिलचस्प वाकये के बारे में बताया था। उनके मुताबिक, रॉक स्टार एक महिला और कई बच्चों के साथ मातोश्री आए थे। बाल ठाकरे ने कहा था, ‘एक बच्चे ने पूछा कि टॉयलेट कहां है? मेरे बताने के बाद पहले वह टॉयलेट गया। उसके बाद एक-एक कर सभी बच्चे टॉयलेट गए। अंत में माइकल जैक्सन और उनके साथ आई महिला भी अंदर चली गई। उन लोगों ने टॉयलेट के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया और आधे घंटे तक बाहर नहीं निकले थे। आप क्या समझते हैं वे सब अंदर में एक साथ क्या कर रहे थे? टॉयलेट रूम से सिर्फ हंसी की आवाजें आ रही थीं।’ बाल ठाकरे ने रॉक स्टार और फिल्मी हस्तियों के प्रति लोगों में दीवानगी पर भी आश्चर्य व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि पता नहीं इंडियन मिस वर्ल्ड क्यों उनसे (माइकल जैक्सन) मिलने जाती हैं? बाल ठाकरे ने कहा था, ‘मेरी बहुएं किसी भी मिस वर्ल्ड से ज्यादा खूबसूरत हैं।’ मातोश्री में माइकल जैक्सन के साथ बाल ठाकरे की तस्वीर भी लगी थी। इंडियन एक्सप्रेस के शेखर गुप्ता ने अपने ‘नेशनल इंट्रेस्ट’ कॉलम में इसका उल्लेख किया था।
बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी, 1926 और निधन 17 नवंबर, 2012 में हुआ था। बाल ठाकरे उन राजनीतिज्ञों में थे, जिन्होंने अपना प्रभाव बढ़ाने में क्रिकेट और सिनेमा के महत्व को विरोधियों से पहले और बेहतर तरीके से समझ लिया था। इसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता था कि मुंबई में निर्बाध तरीके से कंसर्ट करने के लिए माइकल जैक्सन जैसी हस्ती को भी मातोश्री जाना पड़ा था। उनके सिंहासन के पास में माइकल जैक्सन के साथ लगी उनकी तस्वीर यह बताने के लिए पर्याप्त था कि मुंबई में कार्यक्रम करने से पहले दुनिया की सबसे धनी और प्रसिद्ध हस्ती को भी उन्हें सलाम करना पड़ा था। वह जब भी किसी फिल्म या क्रिकेट मैच को रोकने की बात कहते थे तब उनके आवास पर जानीमानी हस्तियों का आना-जाना शुरू हो जाता था। इससे दो बातें तो पहले ही तय हो जाती थीं। पहली, मीडिया की हेडलाइंस और दूसरी, कानूनी संस्थाओं से भी उनके ज्यादा ताकतवर होने का अहसास।