उन्नाव रेप और मर्डर केस में मुख्य गवाह की रहस्यमय मौत का मामला उलझा, वजह कुछ और
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार उन्नाव रेप और मर्डर केस में मुख्य गवाह यूनुस की रहस्यमय मौत पर अब कुछ और जानकारियां सामने आ रही हैं। रेप पीड़िता के चाचा ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर यूनुस की हत्या की गई है। इस संबंध में उन्नाव पुलिस ने कहा था कि वो पीड़ित परिवार के आरोपों को निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है।
उन्नाव के एसपी हरीश कुमार का कहना है कि एक प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने गवाह यूनुस की पत्नी से कहा गया कि पेपर पर दस्तखत के बदले उसे आठ लाख रुपए दिया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव रेप-मर्डर केस में मुख्य गवाह की रहस्यमय मौत पर बयान देते हुए उन्नाव के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि उसका पति लिवर की दिक्कत का 2012 से सामना कर रहा था। एक महीना पहले डॉक्टरों ने कहा था कि उसके जिंदा रहने की उम्मीद कम है। बता दें कि रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में यूनुस मुख्य गवाह था और उसकी 18 अगस्त को निधन हो गया था।
Wife of the witness said in an application that he was suffering from a liver disease since 2012 & the doctors said a month ago that there are no chances of his survival: Unnao SP Harish Kumar on witness of Unnao Rape case died under suspicious circumstances on Aug 18 pic.twitter.com/ozuruEOW67
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2018
उन्नाव रेप और मर्डर केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस समय जेल में बंद हैं। रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था कि इस संबंध में पुलिस शुरू से ही एकपक्षीय कार्रवाई कर रही थी। इस मामले ने सियासी हल्के में तब गरमी ला दी जब रेप पीड़िता के पिता का माखी थाने में पिटाई का मामला सामने आया।बता दें कि पुलिसिया पिटाई के बाद रेप पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार का कहना था कि ये सबकुछ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारों पर हुआ था। चौतरफा दबाव के बाद कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी हुई और बाद में राज्य सरकार मे इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया था।