आगरा में महिला ने अपने जिंदा साबित करने के लिए योगी से लगाई गुहार
ताजनगरी की फतेहाबाद तहसील में 70 साल की महिला को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित करने का मामला सामने आया है। महिला अपने आपको जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुकी है। अब उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला हाथ में तख्ती पर योगी जी मैं जिंदा हूं लिखकर सीडीओ दफ्तर के गेट पर खड़ी हो गई। ताकि कोई तो उसे जिंदा समझ न्याय दे। फतेहाबाद के नीबरी गांव की 70 साल की रामबेटी पत्नी ख्याली राम हाथ में तख्ती लिए खुद के जिंदा होने का सबूत देने के लिए सीडीओ कार्यालय पहुंची। पीड़िता का कहना था कि उसके पति ने दो शादियां की थी। दूसरी पत्नी का नाम बिट्टा देवी है। 8 सितंबर 2016 को बिट्टा देवी की मौत हो गई थी।
उसके हिस्से में आई 6 बीघा जमीन को हड़पने के लिए सौतेली बेटियों ने साजिश रची और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मुझे कागजों में मृत घोषित करवा दिया और फर्जी वसीयत के आधार पर 11 लाख की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस काम में पति भी उनका ही साथ दे रहा है।
दूसरी ओर पीड़िता के बेटे धर्मवीर का कहना है कि मां एक साल से खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली। जब इस मामले में जिला परियोजना अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार बाजपेयी से बात की गई तो उनका कहना था कि पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।