ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही महिला से छेड़छाड़ के आरोपी टीटीई की जमकर हुई पिटाई, हुआ गिरफ्तार

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को 12403 इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच के ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को गिरफ्तार कर लिया। टीटीई के ऊपर इसी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद टीटीई की गिरफ्तारी हुई। टीटीई की पहचान नानक सिंह के नाम से हुई है। टीएआई के मुताबिक टीटीई की ड्यूटी उसी एसी कोच में थी, जिसमें महिला सफर कर रही थी। महिला की टिकट कन्फर्म नहीं थी, उसके पास आरएसी टिकट थी।
महिला द्वारा दायर की गई शिकायत में उसने यह बताया है कि जिस कोच में वह सफर कर रही थी, टीटीई वहां आया और उसे छेड़ने लगा। महिला ने टीटीई की हरकत देखकर चीखना शुरू कर दिया। उसकी चीख सुनकर वहां मौजूद सभी यात्री इकट्ठे हो गए और टीटीई की जमकर पिटाई की। बाद में कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने पर टीटीई को जीआरपी को सौंप दिया गया।
जहां महिला ने टीटीई के ऊपर छेड़ने का आरोप लगाया तो वहीं टीटीई द्वारा इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है। जीआरपी कानपुर सेंट्रल के मुताबिक टीटीई ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि जब वह टिकट चैक करने आया, तब महिला ने उससे टिकट कन्फर्म करके सीट देने की मांग की, जिस पर टीटीई ने उसे थर्ड एसी कोच के सीट नंबर सात पर जाकर बैठने को कहा।
पुलिस ने टीटीई के बयान के आधार पर बताया, ‘महिला जब थर्ड एसी के सीट नंबर 7 पर जाकर बैठी, तब कुछ देर बाद टीटीई वहां आया। टीटीई के आने पर महिला ने गलत मतलब निकाल लिया और शोर मचाने लगी। महिला का शोर सुनकर सभी यात्री सीट नंबर सात पर आ गए और टीटीई की पिटाई कर दी। कुछ यात्रियों ने तो रेल मंत्री तक को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी।’ पुलिस ने आगे कहा कि ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल पहुंची तब टीटीई को जीआरपी के हवाले किया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया, ‘आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।’