VIDEO: कंगारू जैसे दिखने वाले डस्टबिन को धोया, फिर तिलक लगाकर पूजने लगी महिलाएं
भारत एक ऐसा देश है जहां लोग पत्थरों की, पेड़-पौधों की, यहां तक की जानवरों की भी पूजा करते हैं और आपने ये सब पहले कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को डस्टबिन की पूजा करते देखा है? जाहिर सी बात है ऐसा आपने पहले कहीं भी नहीं देखा होगा। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ लोगों ने अब डस्टबिन की पूजा करनी भी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस वक्त डस्टबिन की पूजा करती हुई औरतों की एक वीडियो खासा वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने वाला हर व्यक्ति हैरान है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ औरते कंगारू वाले डस्टबिन को तिलक लगा रही हैं, जल अर्पित कर रही हैं और फूल भी चढ़ा रही हैं। गाय की, बैल की, चूहों की पूजा करते तो पहले भी कई बार देखा गया है, लेकिन शायद ही पहले कभी कंगारू की पूजा करते हुए किसी को देखा गया हो।
Worshipping the Dustbin.
Posted by Anil Thomas on Saturday, October 28, 2017
डियन एक्सप्रेस के मुताबिक वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान ही लोगों ने पीले रंग के कंगारू वाले डस्टबिन की पूजा की है। वीडियो में केवल एक नहीं बल्की कई औरतें इस डस्टबिन की पूजा करते हुए देखी जा रही हैं। दिल्ली से फेसबुक यूजर अनिल थॉमस ने अपने अकाउंट में शनिवार को यह वीडियो डाला था, जिसके बाद से इसे करीब 2.4 हजार लोग देख चुके हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो का मजाक उड़ाया है तो वहीं कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि कई ऐसे लोगों के लिए डस्टबिन भगवान भी है, क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जो डस्टबिन में से फेंका हुआ खाना निकाल कर खाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से भी जोड़ा है। किसी ने कहा है कि हो सकता है कि कंगारू को चूहा समझकर उसकी पूजा कर दी गई हो।