आईएएस अधिकारियों से बोले पीएम मोदी, स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का बनाएं भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को युवा आईएएस अधिकारियों से टीम भावना के साथ काम करने और 2022 तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिये उस दिशा में काम करने का आह्वान किया। पीएमओ के एक वक्तव्य के अनुसार साल 2015 बैच के आईएएस अधिकारियों को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे जीएसटी के कार्यान्वयन और डिजिटल लेन-देन और खासतौर पर भीम ऐप के जरिये लेन-देन को प्रोत्साहन देने जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से साल 2022 तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम करने की अपील की। वक्तव्य के अनुसार उन्होंने कहा कि अधिकारियों का आज मुख्य लक्ष्य राष्ट्र और इसके नागरिकों का कल्याण करना है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से टीम भावना के साथ काम करने को कहा।
उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) को अपनाने की गति तेज करने को कहा ताकि बिचौलियों को खत्म किया जा सके। इससे सरकार के लिये बचत होगी। वक्तव्य में कहा गया कि खुले में शौच से मुक्ति के लक्ष्यों और ग्रामीण विद्युतीकरण का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे 100 फीसदी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में काम करें। इसमें कहा गया है कि आईएएस अधिकारियों ने दुर्घटना पीड़ितों के लिये त्वरित प्रतिक्रिया, व्यक्तिगत कार्बन फुटप्रिंट की ट्रैकिंग, वित्तीय समावेशन, ग्रामीण आय में सुधार, डाटा संचालित ग्रामीण खुशहाली, धरोहर पर्यटन, रेलवे सुरक्षा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी।
मोदी ने कहा कि यह सचमुच महत्वपूर्ण है कि सर्वाधिक कनिष्ठ और सर्वाधिक वरिष्ठ अधिकारी एक-दूसरे से संवाद करने पर काफी वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने युवा अधिकारियों से कहा कि वे इन संवादों से तमाम सकारात्मक बातों को आत्मसात करें। वक्तव्य के अनुसार उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बेहद साधारण पृष्ठभूमि से ऊपर उठे हैं उन्हें छात्रों को प्रेरित करना चाहिये।