चीन में दो निमार्ण मजदूर जमीन में धंस गए। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही कि वहां से करीब 50 सशस्त्र पुलिसवाले गुजर रहे थे। पुलिस वालों ने आखिरकार मजदूरों को बचा लिया। लेकिन खास बात यह रही कि पुलिसवालों ने हाथों से मिट्टी खोदकर दोनों मजदूरों को बचाया। चीन के अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक पुलिसवालों को हाथों से मिट्टी खोदकर मजदूरों को बाहर निकालने में करीब घंटे भर का समय लगा। अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना के बारे में कुछ तस्वीरों समेत ट्वीट किया है। तस्वीरों में वर्दी पहने हुए कुछ चीनी पुलिसवाले दिखाई देते हैं जो मजदूरों को बाहर निकालने की मशक्कत करते नजर आते हैं। तस्वीर में एक मजदूर मिट्टी में बुरी तरह धंसा हुआ दिखाई देता है, उसे कुछ पुलिसवाले पकड़कर बाहर की ओर खींचते हुए से दिखाई देते हैं तो कुछ पुलिसवाले नंगे हाथों से मिट्टी खोदते हुए दिखते हैं। एक पुलिसवाले ने शर्ट नहीं पहन रखी है। (फोटो सोर्स- Twitter/People’s Daily, China)
दूसरी तस्वीरों में पुलिसवाले स्ट्रेचर पर मजदूर को ले जाते हुए दिखते हैं। एक तस्वीर में एक बड़ा गहरा गड्ढा दिखाई देता है जिसमें पुलिसवाले मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- Twitter/People’s Daily, China)