World Food India 2017: पीेएम मोदी ने किया उद्घाटन, भारत को बताया- फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के बड़ा ग्राहक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन किया। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार भारत इस तरह के किसी कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड फूड फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व की सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। एक दिन में लाखों यात्री भारत में ट्रेन में खाना खाते हैं। भारत में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के पोटेन्शल ग्राहक मौजूद हैं। इसके बाद ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में हुए शानदार सुधार का भी जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि भारत में अब व्यापार करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। भारत जीएसटी और अन्य आर्थिक सुधारों की वजह से भारत के कारोबारी माहौल में सुगमता आई है। हम अपने गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड रहे हैं जिसके लिए एक समय तय किया गया है।

ये मेला तीन दिन तक चलेगा। इस मेले का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इसका लक्ष्य खाद्य अर्थव्यवस्था में परिवर्तन और भारत को पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित कर व वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का सोर्सिग हब बनाकर किसानों की आय दोगुनी करना है। जिसके लिए वैश्विक निवेशकों समेत प्रमुख फूड कंपनियों के प्रमुख इस मेले में भाग ले रहे हैं। भारत सरकार ने एक बयान जारी करके कहा है कि, “भारत को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 10 अरब डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद है, जिससे अगले पांच सालों में 10 लाख रोजगार पैदा होंगे।” इस मेले में 30 देशों की 200 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें जर्मनी, जापान और डेनमार्क भागीदार देश हैं, जबकि इटली और नीदरलैंड फोकस देश हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *