Xiaomi Redmi भारत में लॉन्च करने जा रही ‘देश का स्मार्टफोन’
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी भारत में एक और बड़ा धमाका करने वाली है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी के लिहाज से शियोमी पहले स्थान पर काबिज हुई है। शियोमी भारतीय मार्केट में एक और रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रेडमी के इस नए स्मार्टफोन को 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह मेड इन इंडिया फोन होगा। शियोमी ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ का नाम दिया है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी रेडमी इंडिया के ट्विटर हैंडल से दी गई। इसके बाद शियोमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट करके इसी जानकारी को दोहराया। रिलायंस जियो के जियो फोन को ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ के नाम से प्रमोट किया जाता है, वो भी फीचर फोन होने के बावजूद। हालांकि, शियोमी के अगले हैंडसेट के फीचर फोन होने की संभावना बहुत कम है।
भारत में शियोमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 5,999 रुपये का है। ऐसे में यह देखना होगा कि कंपनी 5,000 रुपये से नीचे जाएगी या नहीं। दूसरी तरफ, Xiaomi Redmi 5A को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले भारतीय मार्केट में पकड़ और मजबूत करने के लिए शियोमी ने mi एक्सचेंज प्रोग्राम का ऐलान किया है। mi एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, नए Xiaomi स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहकों को अपनी सुविधा के अनुसार पास के किसी भी मी स्टोर होम जाना होगा।