हिसार बलात्कार कांड न केवल एक निंदनीय घटना है बल्कि एक करारा तमाचा है समाज के मुँह पर ! जहाँ आज हमारी छोटी-छोटी मासूम बच्चियाँ भी सुरक्षित नहीं हैं ! ऐसे घृणित अपराधी को मृत्युदंड देना चाहिए जिससे कि फिर कोई ऐसा करने की सोच भी न सके !
हिसार बलात्कार कांड के अपराधी को मिले मृत्युदंड, पहलवान योगेश्वर दत्त की अपील पर लोग बोले- सरकार चुनाव में लगी हुई है
हरियाणा के उकलाना इलाके में बलात्कार करने के बाद मार दी गई छह वर्षीय बच्ची का कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार (10 दिसंबर) को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात को उस समय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर लिया था जब वह एक झुग्गी बस्ती वाले इलाके में अपने घर में अपनी बहन तथा मां के साथ सो रही थी। पोस्टमार्टम करने वाले सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आरोपियों ने बच्ची के जननांगों में लकड़ी का डंडा घुसा दिया जिससे उसकी आंत फट गई थी। लड़की के परिजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब शव हमें सौंपा गया तो वह खून में सना हुआ था।’’ इस घटना पर ओलंपियन और पहलवान योगेश्वर दत्त ने गहरा रोष जताया है और रेपिस्ट के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हिसार बलात्कार कांड न केवल एक निंदनीय घटना है बल्कि एक करारा तमाचा है समाज के मुँह पर! जहाँ आज हमारी छोटी-छोटी मासूम बच्चियाँ भी सुरक्षित नहीं हैं ! ऐसे घृणित अपराधी को मृत्युदंड देना चाहिए जिससे कि फिर कोई ऐसा करने की सोच भी न सके !’
योगेश्वर दत्त के इस ट्वीट पर लोगों ने हरियाणा और केंद्र सरकार पर गुस्सा जताया है। नेहा शर्मा ने लिखा, ‘हमारी सरकार इस वक्त राजनीति में व्यस्त है।’ अनिल दीक्षित ने लिखा, ‘ऐसे शख्स को फांसी होनी चाहिए।’ पुरन मीणा ने लिखा है कि हमारी सरकार तो इस वक्त चुनाव में लगी हुई है। सिमरन नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘ पुलिस, सरकार, पब्लिक मीडिया और मंत्री किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है इंडिया में, सब के लिए ये नॉर्मल है।’ महादेव भारद्वाज का कहना है कि, ‘शैतान को मृत्युदण्ड मिलना चाहिए लेकिन बीमार मनुष्य को नहीं, ऐसी घटनाओं के पीछे जो स्थिति मानसिक और शारीरिक रूप से असंतुलन-बीमारी कैसे बनती है, उसके कारण क्या क्या हैं?’
हमारी सरकार राजनीति में व्यस्त है ।।