अमेरिका में पत्रकारों को फोन कर गोवा सीएम बोले- देख लो अस्पताल में बैठ कैसे चलाता हूं सरकार
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमेरिका से फोन कर कुछ पत्रकारों को बतलाया है कि वो अस्पताल के बेड पर बैठकर कैसे सरकार चला रहे हैं? पिछले कुछ दिनों में यह पहला मौका है जब मनोहर पर्रिकर ने अपने स्वास्थ्य पर बातचीत भी की है। पीटीआई की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार (3 मई) को कुछ पत्रकारों को फोन किया और उनसे ना सिर्फ अपने स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की बल्कि यूएस से वापस आने की अपनी योजना के बारे में भी बतलाया।
आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में advanced pancreatic cancer का अपना इलाज कराने गए थे। जिन पत्रकारों से गोवा के मुख्यमंत्री ने बातचीत की उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बतलाया कि वो उस वक्त बिल्कुल ही चौक गए जब अचानक उनके मोबाइल पर किसी अधिकारी का फोन आया और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आपसे बात करना चाहते हैं।
‘डेली न्यूज’ में भाजपा कवर करने वाले एक पत्रकार ने न्यूज एजेंसी को बतलाया कि बातचीत के दौरान सबसे पहले पर्रिकर ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा लिया, जो कि शायद व्यंग्य था क्योंकि इस वक्त अस्वस्थ तो वो चल रहे हैं। पत्रकार ने बतलाया कि उनकी आवाज से ऐसा लग रहा था कि वो कमजोर हो गए हैं। लेकिन पर्रिकर ने उन्हें बतलाया कि इस हफ्ते या फिर उसके बाद दो बार उनकी केमोथेरेपी होनी है। जब चिकित्सक उन्हें छुट्टी दे देंगे तब वो वापस आएंगे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार को बतलाया कि सरकारी फाइलों को देखने और अहम फैसले लेने में प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है। पर्रिकर ने बतलाया कि टेलीफोन के जरिए मुख्य सचिव और प्रधान सचिव से उनकी हर रोज बातचीत होती है। फाइल और सरकारी डॉक्यूमेंट स्कैन कर ईमेल के जरिए उनतक भेजी जाती है। मुख्यमंत्री अपना दिशा-निर्देश फोन, ईमेल या फिर फैक्स के जरिए देते हैं।
आपको बता दें कि गोवा में कुछ दिनों से इस मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेता सिद्धनाथ बूयाओ ने क्राइम ब्रांच में अपनी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है और कहा है कि मुख्यमंत्री के ईमेल अकाउंट का अधिकारी बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए अधिकारी कई जरुरी मामलों में फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं।