बहुत बड़े वाले भ्रष्टाचारी हैं नीतीश कुमार, रेनकोट पहन कर रहे राजनीति: शिवानंद तिवारी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश को ‘बहुत बड़ा वाला भ्रष्टाचारी’ करार दिया है। शिवानंद ने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार बड़े भ्रष्टाचारी नेता हैं। मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। नीतीश रेनकोट पहनकर राजनीति कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि देश में भ्रष्टाचार कभी मुद्दा नहीं रहा। नीतीश कुमार ने आरजेडी को सत्ता से हटाने के लिए भ्रष्टाचार का नाम लिया था। मालूम हो कि वर्ष 2015 में आरजेडी, जदयू और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। महागठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था। भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही गठबंधन दलों में दरारें उभर आई थीं। नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़ कर फिर से एनडीए में शामिल हो गए और नए सिरे से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अप्रत्याशित तरीके से एक मंच पर आने वाले लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच खटास फिर से बढ़ गई थी। नीतीश को कुर्सी मिल गई थी, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस को बिहार की सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।

गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में एक बार फिर से सियासी घमासान मचा हुआ है। एनडीए के घटक दलों में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से कलह शुरू हो गया है। जदयू नेताओं ने एक सुर में नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का चेहरा बताया। वहीं, बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 4 जून को पीएम मोदी को देश का नेता बताया था। साथ ही उन्होंने बिहार का चेहरा नीतीश कुमार को बताया था। इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा था कि दिल्ली में पीएम मोदी और बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं। दोनों तरफ से वरिष्ठ नेताओं द्वारा मोर्चा संभालने के बाद मामला शांत हुआ था। इस सबके बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर हमला किया। उन्होंने लिखा था कि क्या सुशील मोदी यह बताएंगे कि नीतीश कुमार बिहार में नरेंद्र मोदी से ज्यादा प्रभावशाली नेता हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *