अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने छोड़ी AAP, बताई ये वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अाशुतोष के बाद अब पूर्व पत्रकार आशीष खेतान ने पार्टी छोड़ दिया है। इसके पीछे उन्होंने निजी वजह बताई है। अाशीष खेतान ने कहा कि, “मैं पूरी तरह से अपने कानूनी अभ्यास (लीगल प्रैक्टिस) पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और इस समय सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हूं।” साथ ही उन्होंने कहा कि, “कानूनी पेशे में शामिल होने के लिए मैंने अप्रैल में डीडीसी से इस्तीफा दे दिया था। बस इतना ही है। किसी अन्य तरह की अफवाहों में मेरी दिलचस्पी नहीं है।” वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आशीष नई दिल्ली सीट से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी उस सीट से दूसरे को चुनाव लड़ाना चाहती है।
I am completely focussed on my legal practice and not involved in active politics at the moment. Rest is all extrapolation, tweets AAP leader Ashish Khetan. (file pic) pic.twitter.com/FnkHtt1AFL
— ANI (@ANI) August 22, 2018
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे उन्होंने निजी कारण बताया था। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए कहा था कि इस जीवन में ऐसा संभव नहीं है। अभी एक पखवाड़े भी नहीं बीते हैं कि पूर्व पत्रकार और 2014 में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया। आशीष दिल्ली सरकार के दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
I had resigned from DDC in April, to join the legal profession. That is all. Not interested in rumours
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) August 22, 2018
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता जिस तरह से पार्टी छोड़ रहे हैं, वह अरविंद केजरीवाल से लिए खतरे की घंटी है। पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल शांति भूषण, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, प्रो. आनंद कुमार, मयंक गांधी, शाजिया इल्मी पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। पार्टी में मौजूद कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा जैसे नेता अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं।