अर्जुन अवॉर्डी हॉकी खिलाड़ी का आरोप- हरियाणा सरकार ने नौकरी तो दूर, बधाई तक नहीं दी
सिरसा: हरियाणा, देश में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है, लेकिन अर्जुन अवॉर्डी सविता पूनिया ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वे 9 साल से नौकरी का इंतजार कर रही हैं. सरकार ने नौकरी तो दूर, अर्जुन अवॉर्ड जीतने पर उन्हें बधाई तक नहीं दी.
भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर सविता को 25 सितंबर को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सविता ने कहा कि किसी खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन राज्य सरकार ने अवॉर्ड मिलने के बाद अभी तक उनको बधाई नहीं दी है.