अवैध संबंधो के कारण भाजपा नेता की हत्या
बिहार के गोपालगंज जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कृष्णा शाही की बुधवार को हत्या कर दी गई । पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दावा किया है और हत्या के पीछे अवैध संबंध को कारण बताया है।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने इस मामले में मुख्य आरोपी आदित्य राय को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है की ये पूरा मामला अवैध संबंधो का है। मृतक के अपने ही करीबी आदित्य राय की बहन के साथ अवैध संबंध थे। जब इस बात की जानकारी आदित्य को हुई तो उसने कृष्णा शाही की हत्या की साजिश रची।
आदित्य ने मंगलवार की रात कृष्णा शाही को अपने घर खाने पर बुलाया जहाँ उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में कृष्णा शाही के शव को पास के कुएं में डाल दिया गया।
पुलिस को छानबीन से पता चला कि कृष्णा शाही मंगलवार रात मांझा गांव निवासी लालबाबू राय के श्राद्घकर्म में भाग लेने वहां गए हुए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई।