उपायुक्त ने शॉपिंग कांप्लैक्स का किया शिलान्यास

Source

कुल्लू। उपायुक्त यूनुस ने पंचायत बाशिंग में लगभग साढ़े 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाले व्यावसायिक परिसर के प्रथम चरण का शिलान्यास किया। इसके लिए जिला परिषद के माध्यम से बजट का प्रावधान किया गया है। व्यावसायिक परिसर के शिलान्यास के बाद उपायुक्त ने ग्राम पंचायत बाशिंग और सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार कला संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव का भी शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत के हॉल में आयोजित समारोह में उपायुक्त ने कहा कि व्यावसायिक परिसर के निर्माण से बाशिंग पंचायत को अच्छी आय होगी और यह पंचायत आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी। व्यावसायिक परिसर से अर्जित आय को अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जा सकेगा। पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के लिए स्थानीय पंचायत व सूत्रधार कला संगम के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए यूनुस ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुल्लू की देव संस्कृति में वनों व पर्यावरण के संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया है। इसी कारण यहां वन संपदा और हरियाली कायम है।
उपायुक्त ने कहा कि बाशिंग जैसी जागरूक पंचायत के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इससे पहले उपायुक्त का स्वागत करते हुए सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश सेन ने स्थानीय पंचायत और सूत्रधार कला संगम के संयुक्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। सूत्रधार के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंचायत प्रधान विवेक सेन ने उपायुक्त, अन्य अतिथियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उपायुक्त व अन्य लोगों ने बाशिंग विहाल में पौधरोपण किया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बलजीत डोगरा, बीडीओ चेतराम, बीडीसी सदस्य लेखपाल, पूर्व सदस्य शिव चंद, उपप्रधान विजय कुमार, वीरेंद्र कंवर, गणपति ज्वैलर्स के राहुल कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *