ऋतिक का दावा- आधी रात में कमरे मेें आई थी कंगना, रंगोली ने मांगी थी माफी

बॉलावुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बाद कल यानी 7 अक्टूबर को ऋतिक रोशन ‘कंगना-ऋतिक कॉन्ट्रोवर्सी’ मामले में एक अंग्रेजी चैनल को इंटरव्यू देते नजर आए। कंगना ने ऋतिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसको लेकर ऋतिक ने लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद मामले में बोलने का फैसला लिया। ऋतिक ने इस दौरान कंगना का एक बार भी नाम नहीं लिया। कंगना के लिए उन्होंने, ‘रंगोली की बहन, लेडी और गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया। ऋतिक ने कंगना के लिए कहा कि ‘हमने बेशक से साथ काम किया है, लेकिन मैं इनसे कभी प्राइवेट में नहीं मिला।’
ऋतिक ने अपना पक्ष रखते हुए कई स्टेटमेंट दिए। ऋतिक ने कहा, ‘मैं इस मामले में खुद को विक्टम साबित नहीं करना चाहता न ही में खुद को विक्टम मानता हूं। मेरी जिंदगी में ऐसी कोई चीज नहीं जो मुझे ये फील करवाए।’ इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले में बोलते वक्त काफी असहज महसूस कर रहा हूं, मैं जो भी कहूंगा वह मेरे लिए मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा। मैं डरता हूं कि मेरी कही बात का कुछ और अर्थ लगाया जा सकता है। मैं कुछ बोलूंगा तो हो सकता है कि मेरे शब्दों को अलग तरीके से लिया जा सकता है। अगर मैं इससे स्ट्रॉन्ग हो सकता हूं तो एग्रेसिव भी हो सकता हीं। मैं इमोशनल भी हो सकता हूं जो मुझे वीक बना और दिखा सकते हैं। अगर मैं खुद को असहाय महसूस करता हूं तो लोग कहेंगे कि मैं सेंपथी ले करा हूं। मैंवह कहना जरूरी समझता हूं जो कहना चाहता हूं। लेकिन मैं अब ये सब अपनी किस्मत के तारों पर छोड़ चुका हूं। मुझे इस दौरान कूल रहना चाहिए और किसी को भी अटेंशन नहीं देनी चाहिए कि मैं उसकी वजह से अफेक्ट हो रहा हूं। लेकिन रिलाइज होता है कि मैं खुद को ऐसा प्रिटेंड कर रहा हूं। यह मुझे अफेक्ट कर रहा है। ‘
आगे ऋतिक कहते हैं कि वह कंगना से साल 2009 में मिले थे। ‘मैं काइट्स के लिए शूट कर रहा था। हम जॉर्डन में एक पार्टी में थे। पार्टी के बाद उन्होंने मुझसे अपनी लाइफ च्वॉइस को लेकर एक अडवाइस के लिए पूछा। इसके बाद मैं वापस अपने होटल में आ गया। कुछ देर बाद मेरे कमरे का दरवाजा बजा। मेरे मेन डोर को कोई जोर जोर से बजा रहा था। मुझे कंगना की आवाज लगी। वह इस दौरान बात करने की हालत में नहीं थीं। मैंने अपने असिस्टेंट को बुलाया जिसने रंगोली को नीचे बुलाया और कंगान को उसके कमरे में ले जाने को कहा। रंगोली ने इस दौरान कंगना की इस बिहेवियर के लिए माफी मांगी। यह सब साल 2012 की बात है।’
‘कृष 3’ की मेकिंग के दौरान हम अच्छे दोस्त नहीं बने थे। वहीं मैंने कंगना को बहुत प्रोफेश्नल और वेल प्रिपेयर्ड पाया। एक समय पर मैं कंगना को लेकर प्राउड फील करने लगा था। कृष 3 के प्रमोशन के दौरान कंगना ने खुद कहा कि वह मुझसे बात करने में काफी शर्माती थीं। वह वो बातें बताने में सक्षम नहीं रहती थीं जो वह बताना चाहती थीं।