एशियन पैरा गेम्स : पहले दिन भारत को मिले 6 मेडल
जकार्ता: भारत ने एशियन पैरा गेम्स के पहले दिन रविवार (7 अक्टूबर) को दो सिल्वर सहित कुल छह मेडल अपने नाम किए. भारत को तैराकी, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग में मेडल हासिल हुए. पावरलिफ्टर फरमान बाशा ने भारत के लिए मेडलों का खाता खोला. पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में फरमान ने दूसरी बारी में बेहतरीन प्रदर्शन कर 128 किलोग्राम का भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता. लाओस के लाओपाखडी पिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
इसके अलावा, इसी इवेंट में भारत के ही परमजीत कुमार ने तीसरी बारी में 127 किलोग्राम का भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
पावरलिफ्टिंग के अलावा भारत को तैराकी में मेडल हासिल हुए. सुयश नारायण जाधव ने पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम-7 इवेंट में दो मिनट और 56.51 सेकेंड का समय लेकर फाइनल में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इससे पहले, उन्होंने रविवार को ही पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम-7 इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था.
सुयश ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल एस-7 इवेंट को 32.16 सेकेंड में पूरा करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. वह सिल्वर पदक जीतने से केवल एक सेकेंड पीछे रह गए. फिलिपींस के गावलिन एर्नी ने 31.93 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर पर कब्जा जमाया. सिंगापुर के तोह वेई सूंग ने 29.01 सेकेंड का समय लेते हुए फाइनल इवेंट में पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड अपने नाम कर लिया. भारत के एक अन्य तैराक मुकुंदन निरंजन एक बार फिर पदक से चूक गए. उन्होंने फाइनल इवेंट को 34.63 सेकेंड में पूरा किया और सातवां स्थान हासिल किया.
पुरुषों के अलावा भारतीय महिला तैराक सतीजा देवांशी ने भी देश को मेडल दिलाया. उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई एस-10 तैराकी इवेंट में एक मिनट और 24.86 सेकेंड का समय लेते हुए फाइनल में सतीजा ने दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
जापान की इके एरी ने एक मिनट और 09.40 सेकेंड का समय लेते हुए फाइनल में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता. थाईलैंड की कांगपीला मोनुरुएदे ने एक मिनट और 29.78 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
भारतीय पुरुष बैडमिटन टीम ने टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही और उसने ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया. सेमीफाइनल में उसे मलेशिया से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.
मलेशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एकल इवेंट में भारत के सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने बाकरी ओमार को 21-8, 21-7 से मात देकर भारत को अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद, मलेशिया ने पुरुष युगल में चीह लिएक होउ और हेरुल फोजी साबा द्वारा कुमार राज और तरुण के खिलाफ 21-9, 21-8 से मिली जीत के साथ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया.
पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मैच में मलेशिया ने सफलता हासिल करते हुए सेमीफाइनल मैच जीत लिया. इस मैच में मोहम्मद फारिस अहमद ने भारतीय खिलाड़ी बारेथा चिराग को 21-14, 21-15 से हराया.