कश्‍मीर: कार लेकर फारूक अब्‍दुल्‍ला के घर घुसा शख्‍स, तोड़फोड़ की, सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारी

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला के घर में जबरन घुसने का प्रयास कर रहे शख्‍स को सुरक्षा बलों ने गोली मार दी। एएनआई के अनुसार, जम्‍मू स्थित आवास में एक शख्‍स कार लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। शख्‍स ने अपनी एसयूवी शनिवार (4 अगस्‍त) सुबह करीब 9.30 बजे घर के गेट से घुसा दी, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी। एसएसपी जम्‍मू विवेक गुप्ता ने कहा कि शुरुआती जांच में यह आतंकी हमला प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस ने कहा, “घुसपैठिया एक काले रंग की एसयूवी कार चला रहा था। वह बाहरी गेट से होकर गुजरा, उसने सुरक्षा घेरा तोड़ा लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया। उसकी एक गार्ड के साथ हाथापाई भी हुई, जो हाथापाई के दौरान चोटिल हो गया।” पुलिस ने आगे कहा, “फिर उसने लॉबी में प्रवेश किया और संपत्ति को बर्बाद करना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे गोली मार दी गई। घुसपैठिए के पास से मिले पहचान पत्र में उसकी शिनाख्त पूंछ जिले के मोरिफत खान के रूप में हुई है।” जब घटना हुई तो फारुख अब्दुल्ला अपने आवास में मौजूद नहीं थे।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “मुझे घटना के बारे में पता है, जो जम्मू के भटिंडी में उस आवास में हुई, जहां मेरे पिता और मैं रहता हूं। फिलहाल ज्यादा जानकारियां नहीं मिली हैं। प्रारंभिक रिपोटरें से पता चलता है कि एक घुसपैठिया ने सामने के दरवाजे से प्रवेश किया और घर की ऊपरी लॉबी में भी पहुंचने में सक्षम रहा।”

मारे गए शख्‍स के पिता का कहना है, ”वह कल रात मेरे साथ था। वह रोज जिम जाता है और आज भी उसी के लिए निकला था। मैं जानना चाहता हूं कि उसे मारा क्‍यों गया। जब उसने गेट पार किया तब सुरक्षा गार्ड कहां थे? उन्‍होंने उसे गिरफ्तार क्‍यों नहीं किया?”

जम्‍मू जोन के आईजी एसडी सिंह ने कहा, ”पुंछ में रहने वाले मुरफस शाह नाम के शख्‍स ने घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। एक एसयूवी में वह वीआईपी गेट पार कर गया था। उसके पास हथियार नहीं थे। जांच जारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *