कांग्रेसी इमरान मसूद के खिलाफ खूब लगे नारे

कांग्रेस की बैठक में बोलते वक्ता।PC: अमर उजाला ब्यूरो

सहारनपुर में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को लेकर मंगलवार को महानगर कार्यालय पर बुलाई गई पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेसियों की फूट सामने आ गई। मुकेश चौधरी समर्थकों ने पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महाराष्ट्र राजस्थान और पंजाब से आए चुनाव अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधान सभा चुनाव में पार्टी ने इमरान मसूद के खास कहे जाने वाले मुकेश चौधरी को देवबंद सीट से टिकट दिया था, मगर बाद में टिकट काटकर सपा के माविया अली को दे दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुकेश समर्थक इमरान मसूद को जिम्मेदार मान रहा है।

तब से मुकेश के समर्थक इमरान से नाराज हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। सहारनपुर में इसके लिए मंगलवार को जिलाध्यक्ष शशी वालिया की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी,

जिसमें प्रदेश चुनाव उप अधिकारी राघव सिंगला, जिला चुनाव अधिकारी प्रवीण टिक्कू और उनके सहयोगी महाराष्ट्र से आए जगदीश पाटिल शामिल थे। कांग्रेस के विधायक मसूद अख्तर और नरेश सैनी तथा पूर्व विधायक इमरान मसूद भी बैठक में शामिल थे।

कुछ देर बाद मुकेश चौधरी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए बैठक में पहुंचे, मगर तब तक इमरान मसूद वहां से निकल चुके थे। मुकेश समर्थकों ने मुकेश के समर्थन और इमरान मसूद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश महासचिव मुकेश चौधरी ने प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद पर धोखा देने का आरोप लगाया। इसे लेकर कांग्रेसियों खासकर चुनाव अधिकारियों में खलबली मच गई।

महानगर अध्यक्ष हाजी बहार अहमद, शकुंतला सिंह, चमनलाल चमन, संजीव कौशल, राजेंद्र चौधरी, महेंद्र तनेजा, धर्मपाल जोशी, संजयवीर सिंह राणा, इमरान कुरैशी, अशोक सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *