काजोल ने किया कमाल, बना दी मिसाल

काजोल मे गज़ब की अभिनय क्षमता है I इसको इन्होने अपनी फिल्मों के द्वारा सच कर दिखाया है I जैसा कि प्रत्येक कलाकार के साथ हिट और फ्लॉप फिल्मों का खेल चलता है उसी प्रकार काजोल का साथ भी हुआ I इनकी कुछ फिल्में सुपरहिट, कुछ हिट और कुछ फ्लॉप रहीं I

काजोल का फिल्मी सफर बहुत शानदार रहा है I इन्होने अभिनय की शुरूआत फिल्म ‘बेखुदी(1992)’ से की जो कि फ्लॉप रही I इस  फिल्म के हीरो कमल सदाना थे I इसके बाद शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बाजीगर(1993)’ मे काम किया I यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और काजोल को एक नई पहचान मिली I

काजोल ने अपने फिल्मी सफर मे ‘उधार की जिंदगी, ये दिल्लगी, ये दिल्लगी, करण अर्जुन, ताकत, हलचल, गुंडाराज, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, बंबई का बाबू, गुप्त, हमेशा, सपने, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, दुश्मन, प्यार तो होना ही था, कुछ-कुछ होता है, दिल क्या करे, हम आप के दिल मे रहते हैं, होते-होते प्यार हो गया, राजू चाचा, कुछ खट्टी कुछ मिट्ठी, कभी खुशी कभी गम, फना, यू मी और हम, माई नेम इज खान, वी आर फैमिली तथा दिलवाले फिल्मों मे काम किया I फिल्म ‘डुप्लिकेट, कल हो न हो, कभी अलविदा ना कहनाओम शांति ओम, हाल ए दिल, रब ने बना दी जोड़ी तथा स्टूडेंट ऑफ द इयर मे गेस्ट रोल भी किया I

काजोल को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, फना तथा माई नेम इज खान’ फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर एवार्ड मिले I फिल्म ‘गुप्त’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ महिला विलेन’ का फिल्मफेयर एवार्ड मिला I पहली बार यह एवार्ड किसी महिला अभिनेत्री को मिला I इसके अतिरिक्त ‘ये दिल्लगी, प्यार किया तो डरना क्या, प्यार तो होना ही था, यू मी और हम तथा दिलवाले’ फिल्मों के लिए फिल्मफेयर एवार्ड मे नॉमिनेशन भी हुआ I

काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली I शादी के कुछ साल बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण फिल्मों मे काम करना बंद कर दिया I लगभग पाँच साल के अंतराल के बाद फिल्म ‘दिलवाले’ मे फिर वापसी की I फिल्म सुपरहिट रही I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *