गॉल टेस्ट: श्रीलंका हार की कगार पर, लंच तक गंवाए 85 रनों पर दो विकेट

भारत के 550 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका टीम लंच तक 85 रन पर 2 विकेट गवांकर हार की कगार पर है। श्रीलंका ने एक समय 29 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने (44) और कुशल परेरा (24) ने नाबाद रहते हुए टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। परेरा और दिमुथ ने अब तक 17.2 ओवरों में 56 रनों की साझेदारी की है। दिमुथ ने 74 गेदों पर पांच चौके लगाए हैं, जबकि परेरा ने 46 गेंदों का सामना कर दो बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है। उसे अभी भी 465 रन बनाने हैं जबकि उसके पास आठ विकेट शेष हैं। इसके अलावा उसे आज के दो सत्र और रविवार के तीन सत्र बिताने हैं। जहां तक आंकड़ों की बात है तो यह श्रीलंका के सामने अपने घर में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने एक-एक सफलता हासिल की है। शमी ने 10 के निजी योग पर उपुल थरंगा को चलता किया, जबकि उमेश ने घनुष गुणारत्ने को दो के निजी योग पर आउट किया। थरंगा जब आउट हुए तब कुल योग 22 था। इससे पहले भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट पर 240 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और श्रीलंका के सामने 550 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान विराट कोहली 103 और अजिंक्य रहाणे 23 रनों पर नाबाद लौटे। कोहली ने 136 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके करियर का 17वां शतक है। इसके साथ उनका टेस्ट औसत 50 के पार चला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *