गोल्ड और चांदी रेट, 16 जनवरी 2018: 100 रुपए बढ़कर 31050 ₹ का हुआ प्रति दस ग्राम सोना, चांदी भी मंहगी
शादी-विवाह की मांग के चलते आभूषण विक्रेताओं की लिवाली जारी रहने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपए बढ़कर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 40,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत एशियाई संकेतों के बीच शादी विवाह की मांग के चलते दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,340.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.34 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। विगत चार सत्रों में सोने में 475 रुपए की तेजी आ चुकी है। गिन्नी की कीमत भी 50 रुपए बढ़कर 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गई। सोने की तरह चांदी तैयार भी 100 रुपए की तेजी के साथ 40,300 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 85 रुपए बढ़कर 39,665 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
चांदी सिक्का 1,000 रुपए बढ़कर लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ। बता दें कि मजबूत वैश्विक रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं एवं फुटकर कारोबारियों की शादी विवाह के मौसम की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपए बढ़कर तीन माह के उच्चतम स्तर 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम को छू गया था।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 300 रुपए बढ़कर 40,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई थी। सर्राफा कारोबारियों ने कहा था कि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के तीन वर्ष के निम्न स्तर को छूने के कारण सोना सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर को छू गया जिससे सर्राफा मांग मजबूत हो गई और इससे कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ।