इन पांच में से कोई स्मार्टफोन करेंगे इस्तेमाल तो बिना पावर बैंक भी चलेगा काम
स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है तो जाहिर है उसको चलाने के लिए बड़ी बैट्री की जरूरत पड़ रही है। इसके लिए लोग अपने साथ पावर बैंक लेकर चल रहे हैं। हालांकि, कंपनियां लगातार स्मार्टफोन के हार्डवेयर में सुधार करके उसे ऐसा बनाने की कोशिश कर रही हैं कि वह कम पावर से चले। साथ ही स्मार्टफोन्स की बैटरी को भी बड़ी कर रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेने के बाद आपको पावर बैंक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Xiaomi Mi Max 2: इस स्मार्टफोन में 5,300mAH की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। 1 घंटे में इसकी बैटरी 68 फीसदी चार्ज हो जाती है, जिससे यह 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है।
Moto E4 Plus: इस स्मार्टफोन में 5,000mah की बैटरी दी गई है। फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है। एक बार चार्ज होने पर यह 2 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकता है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।
Panasonic Eluga Ray 700: यह एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें 5,000mAH की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने के बाद इसे पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है।
InFocus Turbo 5: इस स्मार्टफोन में 5,000mAH की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज होने पर इस फोन से 23 घंटे तक बात की जा सकती है। वहीं 816 घंटे तक स्टैंडबाय पर रखा जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है।
Gionee M7 Power: इस स्मार्टफोन में 5,000mAH की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर इससे लगातार 56 घंटे तक बात की जा सकती है। वहीं 625 घंटे तक स्टैंडबाय पर रखा जा सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद 2 दिन तक स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।