डकैती में घायल हुए भारतीय नागरिक से मिलने पहुंची महिला IFS, सुषमा ने कहा- शाबाश!

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के शिकागो घायल शख्स से मुलाकात करने गये विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की तारीफ की है। सुषमा स्वराज ने कहा है कि हमें देश के लोगों का ऐसे ही ख्याल रखना चाहिए। सुषमा स्वराज ने कहा, ‘ शाबाश नीता, हमें इसी तरह अपने लोगों की चिंता करनी चाहिए। शिकागो में भारत की काउंसल जनरल नीता भूषण और काउंसल मीणा बाकर सईद से मिलने गये थे। नीता भूषण ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें दो गोलियां लगीं थीं, लेकिन अब वह होश में हैं और हमसें बात कर रहे हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।बता दें कि अमेरिका के शिकागो में हथियारों से लैस लुटेरों की ओर से लूटपाट की कोशिश के दौरान भारतीय मूल के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में बाकर सईद जख्मी हो गये थे। भारतीय मूल का यह छात्र अमेरिका में बंदूकों की वजह से होने वाली हिंसा का नवीनतम शिकार है। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 साल के अरशद वोहरा की 28 दिसंबर को शिकागो के डोल्टन के लैंगली में क्लार्क गैस स्टेशन में गोली मारकर हत्या कर दी गई । हथियारबंद लुटरों की ओर से एक सुविधा स्टोर के भीतर लूटपाट की कोशिश के दौरान अरशह वोहरा और बाकर सईद को गोली मारी गई।

पुलिस ने बताया कि बाकर सईद गंभीर रूप से घायल हैं । अरशद और बाकर रिश्तेदार हैं । रिपोर्ट में अरशद के रिश्तेदारों के हवाले से बताया गया कि वह सुविधा स्टोर एवं गैस स्टेशन में अपने परिवार के एक सदस्य के लिए गैस ले रहा था।अरशद के रिश्तेदार अब्दुल वोहरा ने कहा, ‘‘यह निर्मम हत्या का एक और कृत्य है । हम जानते हैं कि यह अक्सर होता रहता है ।’’ अब्दुल ने कहा, ‘‘वह परिवार में सबसे बड़ा था । काफी समझदार लड़का था । वह अपने पिता के लिए गैस भरवा रहा था, क्योंकि उसके पिता देश से बाहर हैं । उसके पिता वापस आ रहे हैं ।’’ परिवार ने कहा कि मौके पर ही मृत करार दे दिया गया अरशद दक्षिण उप-नगरीय कॉलेज में व्यापार प्रबंधन की पढ़ाई कर रहा था । उसके पिता भारत गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *