डेरा सच्चा सौदा, राम रहीम केस : फैसले के बाद समर्थकों की गुंडागर्दी, हिंसा में 28 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda Case : डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्‍वी से रेप का दोषी करार द‍िया गया है। केस में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद रहीम के समर्थक ह‍िंंसक हो गए हैं। ह‍िंंसा की आग हर‍ियाणा, पंजाब, यूपी और द‍िल्‍ली तक पहुंच गई है। इन राज्‍यों में डेरा समर्थक जहां-तहां बसों, रेलवे स्‍टेशनों व अन्‍य सरकारी संपत्ति‍यों को जला रहे हैं। ह‍िंसा मेें अब तक 28 लोगों की जानें गई और 200 से ज्‍यादा घायल हैं। पंजाब व हर‍ियाणा कोर्ट ने सरकार से डेेेेरा सच्‍चा सौदा की संपत्ति का ब्‍योरा मांगा है। संपत्ति बेचकर सरकारी नुकसान की भरपाई की जा सकती है। इस बीच, राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में रोहतक जेल ले जाया गया है। उन्‍हें सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी। वहीं हरियाणा के सिरसा में हालात काफी नाजुक है। सिरसा में सेना की तैनाती कर दी गई है और कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई जगहों पर सुरक्षा बलों और डेरा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी आ रही हैं।

Updates

7.20 PM: हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई, 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका

7.15 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंसा की निंदा की। नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील भी 

6.50 PM: उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर में लगाई गई धारा 144

6.45 PM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- कानून के ऊपर कोई नहीं है। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की  अपील करता हूं।

6.35 PM: हरियाणा के ADGP (Law & Order) मोहम्मद ने कहा- 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।

6.25 PM: हरियाणा DGP बीएस संधु ने कहा- हालात अब काबू में हैं, प्रदर्शकारियों को तितर-बितर कर दिया गया है।

6.20 PM: हिंसा में मरने वालों की संख्य 17 तक पहुंची, 200 से ज्यादा के घायल होने की खबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *