दिल्ली में कसीनो का भंडाफोड़, 30 लोगों को किया गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में चल रहे एक बड़े कसीनो का भंड़ाफोड़ हुआ है। इस फॉर्म हाउस में कई फिल्मों व टीवी सीरियल की शूटिंग भी हो चुकी है। बीती रात फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस ने दबिश देकर 14 युवकों और 5 महिलाओं समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस ने 13 लक्जरी कारों को भी जब्त कर सीज कर दिया है। पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में शराब की बोतलें, 3,000 कैसीनो चिप्स, ताश के पत्ते, हुक्के और दूसरी चीजें बरामद की है। पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से कसीनों में पुलिस ने दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब फॉर्म हाउस में दबिश दी तब यहां टोकन और काउंटर मनी के ढेर लगे थे। शराब और हुक्के का मजा लेने का पूरा इंतजाम था। लेकिन पुलिस ने ग्राहकों की भीड़ लगने से पहले ही दबिश देकर और 14 ग्राहकों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कुछ ऐसा ही मामला पिछले साल भी सामने आया था। दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फॉर्म्स का एक फॉर्म हाउस देर रात के बाद कसीनों में बदल जाता था। इस कसीनो में दिल्ली के हाई प्रोफाइल लोग जुआ खेलने आते थे। नाइट पैट्रोलिंग करने वाले अधिकारी द्वारा औचक छापे में इस गैरकानूनी ऑपरेशन का भंडाफोड़ हुआ था। उस समय भी मौके पर से 19 जुआरी, जिसमें से ज्यादातर कारोबारी थे, पांच आयोजकों और 12 स्टाफर्स को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान 1.37 करोड़ के चिप्स, 11 लग्जरी कारें, विदेशी शराब की 23 बोतलें और 250 ताश की गड्डियां बरामद की गई थी। आपको बता दें, गोवा, सिक्किम और दमन के अलावा, कसीनो भारत में अवैध है।